डीसी कार्यालय पर आंगनवाड़ी वर्करों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञाापन
फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन से जुड़ी भारी संख्या में वर्करों ने अपनी मांगों के लिए डीसी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन एसडीएम को दिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान मालवती ने किया। इससे पहले जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत वर्कर और हेल्पर सेक्टर-12 जिला मुख्यालय के सामने एकत्रित हुई। यहां पर हुई सभा को सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल, सीटू के उप प्रधान विजय झा,आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन के कोषाध्यक्ष नवल सिंह, उप प्रधान कमलेश, वरिष्ठ प्रधान सुरेंद्री ने भी संबोधित किया। जिला सचिव देवेंद्री शर्मा ने बताया कि सरकार पोषण ट्रैकर एप ले आई है। इसमें काम करने में बहुत सारी परेशानियां आ रही हैं। जब हम टीएचआर भरते हैं तो बेनिफिसियरीज की फोटो भी मांगी जा रही है। साथ ही एक महीने जो टीचीआर लेकर जाएगा फिर वही व्यक्ति इसे लेकर ही जाएगा। उसी की फोटो देनी होगी। अगर कोई और लाभार्थी का टीचीआर लेने आएगा तो यह सबमिट नहीं होगी जोकि बिल्कुल संभव नहीं है। इस तरह से सभी वर्कर और हेल्पर इस पोषण ट्रैक्टर में काम नहीं कर सकते हैं। इस नए पोषण ट्रैकर ऐप को सरकार को तुरंत बंद करना चाहिए।