डल्लेवाल से मिले गर्ग, खराब सेहत पर चिंता जताई
03:53 AM Jan 16, 2025 IST
Advertisement
हिसार, 15 जनवरी (हप्र) अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अपनी टीम के साथ खनोरी बार्डर पर किसान अंदोलन के समर्थन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल पूछने पहुंचे और उनकी लगातार खराब हो रही सेहत पर चिंता प्रकट की। किसान नेता जगजीत सिंह डललेवाल 51 दिनों से अमरण अनशन पर बैठे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों से बातचीत करके तुरंत समस्या का समाधान करना चाहिए। सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान व आढ़तियों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है। पिछले 13.5 महीने के अंदोलन में भी 750 किसान की मौत हो गई थी और अब खनोरी बार्डर के अंदोलन में भी 2 किसान अपनी जान गवा चुके है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार किसानों में फूट डालने कि बजाएं अनाज एमएसपी पर खरीद करने का कानून बनाएं।
फोटो नंबर: 15एचआईएस04
फोटो कैप्शन:
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग खनोरी बार्डर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement
Advertisement