For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mining zone landslide issue : विधायक उमेद पातुवास की उपस्थिति में कई मांगों पर बनी सहमति

04:33 AM Jan 19, 2025 IST
mining zone landslide issue   विधायक उमेद पातुवास की उपस्थिति में कई मांगों पर बनी सहमति
चरखी दादरी के गांव पिचौपा कलां में शनिवार को अधिकारियों संग माइनिंग जोन का निरीक्षण करते बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 18 जनवरी (हप्र) : गांव पिचौपा कलां के माइनिंग जोन में पहाड़ की मिट्‌टी खिसकने के मामले को लेकर बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास ने शनिवार को माइनिंग क्षेत्र में घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहां पहुंचे ग्रामीणों का माइनिंग कंपनी के प्रति रोष बरकरार रहा। विधायक ने माइनिंग अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए मलबा हटाने के निर्देश दिये। वहीं, सांगवान खाप, ग्रामीणों व माइनिंग संचालकों के बीच हुई पंचायत में विधायक की उपस्थिति में 6 मांगों को पूरा करने पर माइनिंग शुरू करने पर सहमति बनी। साथ ही निर्णय लिया गया कि जल्द ही दूसरी बैठक बुलाकर आगामी निर्णय लिये जाएंगे।
बता दें कि गांव पिचौपा कलां के माइनिंग जाेन में जनवरी माह में दो बार स्लाइडिंग का मामला सामने आया है। स्लाइडिंग के दौरान मशीनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। विधायक उमेद पातुवास ने अधिकारियों व ग्रामीणों संग माइनिंग जोन का निरीक्षण कर कहा कि माइनिंग जोन में कोई मशीन दबी होने की बात सामने नहीं आई है। वहीं, ग्रामीणों व माइनिंग संचालकों के बीच करीब ढाई घंटे चली पंचायत में विधायक उमेद पातुवास की उपस्थिति में कई मांगों पर सहमति बनी। पंचायत में गांव पिचौपा कलां के सरपंच प्रतिनिधि अशोक, पंच, माइनिंग विभाग के अधिकारी, ग्रामीण, सांगवान खाप पदाधिकारी, जिला पार्षद, जिला परिषद चेयरमैन आदि मौजूद रहे। विधायक उमेद पातुवास ने स्पष्ट किया कि अवैध माइनिंग नहीं होने दी जाएगी। ग्रामीणों की मांग के अनुसार किसी भी सरकारी एजेंसी से माइनिंग क्षेत्र की पैमाइश करवाई जाएगी। ग्रामीणों की बकाया रायल्टी व क्षतिग्रस्त मार्ग का दोबारा निर्माण करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों व माइनिंग संचालकों के बीच जो सहमति बनी है, उसे पूरा कराने के बाद ही माइनिंग शुरू होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement