डल्लेवाल के समर्थन में उतरे भाकियू के किसान नेता
झज्जर, 20 दिसंबर (हप्र)
सभी फसलों पर एमएसपी की मांग को लेकर खनौरी बाॅर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में शुक्रवार को भाकियू चढूनी के नेता भी उतर आए। लघु सचिवालय में चढूनी संगठन की जिला इकाई के लोगोें ने जिलाध्यक्ष ममता कादयान के नेतृत्व में धरना दिया और भूख हड़ताल की।
किसान नेताओं ने भूख हड़ताल सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रखे जाने की बात कही और कहा कि अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपेंगे। संगठन की जिलाध्यक्ष ममता कादयान और पदाधिकारी सुमित छिक्कारा ने अलग-अलग बयान में केन्द्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल पिछले करीब 25 दिनों से एमएसपी कानून बनाए जाने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। लेकिन सरकार अपनी हठधर्मी नहीं छोड़ रही, उन्होंने हरियाणा में सभी फसलों पर एमएसपी दिए जाने के सरकार के वादे को भी झुठलाया।
उनका कहना था कि सरकार की झूठ बाेलने की फितरत बन चुकी है, सरकार को चाहिए कि अपनी हठधर्मी छोड़कर किसानों को एमएसपी देने का कानून बनाए।