मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ठगी के मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार

05:18 AM Apr 01, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

नारनौल, 31 मार्च (हप्र)
साइबर थाना पुलिस टीम ने ऑनलाइन खांड खरीदने के नाम पर 75 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गौतमबुद्ध नगर यूपी से गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता द्वारा जस्ट डायल पर खांड खरीदने के लिए रिक्वेस्ट डाली हुई थी, जिस पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर खांड भेजने के नाम पर 75 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु वासी अमृतपुर जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश, सुमित वासी अमृतपुर जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश, मंगल सिंह वासी दुबरी थाना समसाबाद जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश, शिवा वासी नगला हुशा थाना अमृतपुर जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश, अनूप वासी नसीबपुर थाना ओछा जिला मैनपूरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 67 एटीएम कार्ड, 9 सिम कार्ड, 5 चेक बुक, 2 पास बुक, 10 मोबाइल फोन व 100 विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं।

Advertisement

Advertisement