रेवाड़ी, 6 जनवरी (हप्र) थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने गत वर्ष फरवरी माह में एक व्यक्ति के बैंक खाते से 91 हजार रुपये निकालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण दिनाजपुर के गांव मोहिन्द्रा निवासी पप्पू हलदार व गोकुल पाल के रूप में हुई है। मोबाइल पर मैसेज, निकल गयये 91 हजारजांचकर्ता ने बताया कि 21 फरवरी को सेक्टर-6 धारूहेड़ा के रवि कुमार ने शिकायत में बताया था कि उसके मोबाईल फोन पर दोपहर के समय एक मैसेज आया। मैसेज में उसके खाते से 91 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी थी। उसने तुरंत केनरा बैंक धारूहेड़ा जाकर पूछताछ की तो पता चला उसकी रकम पप्पू नाम के खाताधारक के खाते में ट्रांसफर हुई है। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी पप्पू हलदार व गोकुल पाल को गिरफ्तार कर लिया है।पप्पू हलदार के खाते में गये पैसे प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि रवि कुमार के खाते से पैसे पप्पू हलदार के खाते में गए थे। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।