मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 20 घायल, 15 पीजीआई रेफर

05:14 AM Jan 01, 2025 IST
खरखौदा (सोनीपत), 31 दिसंबर (हप्र)
Advertisement

शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर मंगलवार को एक हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार 20 लोग घायल हो गए, जिसमें से 15 घायलों को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची खरखौदा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिसाना के एक ईंट भट्ठे से मंगलवार की दोपहर मजदूर बाजार में सामान लेने के लिए खरखौदा के लिए चले थे। भट्ठे के ट्रैक्टर-ट्राली में बैठाकर इन मजदूरों को खरखौदा लाया जा रहा था, जिसमें लोगों के साथ ही महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। ट्रैक्टर-ट्राली जब थाना कला चौक पर बने पुल के पास पहुंची तो आगे चल रही गाड़ी ने पुल पर चढ़ने की बजाय अचानक साइड वाले रास्ते पर जाने के लिए कट मार दिया। ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी से बचने के लिए अचानक से कट लगा दिया, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली का संतुलन बिगड़ गया और ट्राली पलट गई। ऐसे में ट्राली में बैठे लोग नीचे आ गिरे। हादसे में मजदूर और उनके बच्चे घायल हो गए जिन्हें खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद 15 घायलों को पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया है। जबकि अन्य को अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।

तीन कंबलों के सहारे अस्पताल

Advertisement

सर्दी का मौसम अपने चरम पर चल रहा है, कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान हैं। लेकिन खरखौदा के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए कंबल तक उपलब्ध नहीं था। अस्पताल में मंगलवार को पहुंचे 20 घायलों को देने के लिए अस्पताल प्रशासन के पास कंबल तक नहीं थे। मात्र तीन कंबलों के सहारे आपातकाल वार्ड चल रहा है, जिसके चलते सभी घायल सर्दी में कांपते हुए दिखाई दिए।

Advertisement