मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टक्कर में टिप्पर चालक की मौत, दो घायल

04:50 AM Dec 26, 2024 IST

मोहाली, 23 दिसंबर (हप्र)रेलवे फ्लाईओवर पर टिप्पर और लकड़ी से भरे ट्राले के बीच हुई टक्कर में टिप्पर चालकी मौत हो गई जबकि ट्राले के चालक सहित दो घायल हो गए। यह हादसा आज सुबह करीब 3 बजे रेलवे फ्लाईओवर पर उस समय हुआ जब रूपनगर की ओर से आ रहे लकड़ी से ट्राले की दूसरी ओर से सामने से आ रहे एक टिप्पर से टक्कर हो गई और दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टिप्पर का क्लीनर राजेश कुमार निवासी बरेली और ट्राले का चालक उमेश कुमार घायल हो गए। मृतक टिपर चालक की पहचान नन्हे कुमार के रूप में की गई जो एक निजी कंपनी का टिप्पर चलाता था। घायल राजेश कुमार और उमेश कुमार को कुराली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement