ज्वैलर्स से लूटपाट मामले में कलेसर से दो गिरफ्तार
जगाधरी/छछरौली, 2 जनवरी (हप्र/निस)
थाना छछरौली इलाका में ज्वैलर्स से लूट में पुलिस ने कलेसर के जंगल के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छछरौली थाना क्षेत्र के गांव कोट बसांवा सिंह के बस अड्डे के पास 28 दिसंबर को हथियार बंद चार बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान के संचालक जगाधरी निवासी जसपाल से 8 तोले सोने वा 7 किलो चांदी और नकदी लूट ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को बृहस्पतिवार को कलेसर जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पवन उर्फ शुभम निवासी गांव छाप्पर थाना इन्द्री और इनायत निवासी गांव कोट थाना छछरौली के रूप में हुई है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके लूटी गई ज्वैलरी और पैसे बरामद कर लिये जायंेंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा।