जींद मेडिकल कॉलेज डिप्टी स्पीकर का मार्च तक ओपीडी सेवाएं शुरू करवाने पर जोर
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 2 जनवरी : जींद के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मार्च महीने से ओपीडी शुरू हो जाए, ये निर्देश जींद के भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में दिए। यह अलग बात है कि अभी तक मेडिकल कॉलेज को न तो बिजली का कनेक्शन मिल पाया है और न ही पेयजल सप्लाई की व्यवस्था हो पाई है। इस तरह के हालात में भी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं शुरू करवाने पर जींद के भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा जोर दे रहे हैं।
हैबतपुर गांव में लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। जींद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा को 10 साल पूरे हो चुके हैं। दिसंबर 2014 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने जींद के अपने पहले दौर में जींद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा की थी। 10 साल बीत जाने के बाद मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। दो चरणों में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण होना है और अभी प्रथम चरण का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है।
मार्च में ओपीडी सेवाएं शुरू करवाने के निर्देश
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को जींद में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में सबसे ज्यादा जोर हैबतपुर में निर्माणाधीन धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज में मार्च महीने से ओपीडी सेवाएं शुरू करवाने पर दिया। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि मार्च में मुख्यमंत्री नायब सैनी का जींद का दौरा हो सकता है। उनके दौरे में मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाओं का उद्घाटन करवाना है। इस पर अधिकारियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को बताया कि अभी तक मेडिकल कॉलेज में बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया है। मेडिकल कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं हो पाई है। पीने के पानी के लिए जो नया प्रावधान मेडिकल कॉलेज को लेकर किया जा रहा है, उसमें हूडा के सेक्टरों की पेयजल सप्लाई से मेडिकल कॉलेज को कनेक्ट करने की परमिशन एचएसवीपी से मांगी गई है। अभी तक यह परमिशन नहीं मिल पाई है।
एनएचएआई अधिकारियों की ली क्लास
विधानसभा उपाध्यक्ष ने अधिकारियों की बैठक में एनएचएआई अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने जब जींद के रोहतक रोड से इक्कस गांव के ऊपर से होते हुए नरवाना रोड को कनेक्ट करने के लिए जींद के दक्षिणी बाईपास रोड का जिक्र किया तो एनएचएआई अधिकारी ने बताया कि उनके चेयरमैन ने इस बाईपास रोड के निर्माण से मना कर दिया है। इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जब घोषणा कर चुके हैं, तो एनएचएआई के चेयरमैन मना करने वाले कौन होते हैं। जींद के नए बस स्टैंड के पास पैदल यात्रियों की रोड क्रॉस करते सुरक्षा के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण अभी तक नहीं होने पर डॉ. मिड्ढा ने जानकारी मांगी तो एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि इसकी मंजूरी नहीं हुई है। इसके बाद डॉ मिड्ढा ने बाईपास रोड से जींद के गोहाना रोड पर रोहतक और दिल्ली के लिए एंट्री और एग्जिट का प्रावधान करने को कहा। जवाब में एनएचएआई अधिकारी ने कहा कि यह संभव नहीं है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने जींद विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों से ली। बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान समेत दूसरे सभी अधिकारी मौजूद रहे।