मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब के पास जमीन समतल कर बनेगी अस्थायी पार्किंग

04:12 AM Jan 03, 2025 IST
जींद में बृहस्पतिवार को डीएमसी गुलजार मलिक अस्थायी पार्किंग के सिलसिले में गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब के पास नगर परिषद की खाली जमीन का निरीक्षण करते हुए। -हप्र

जींद, 2 जनवरी (हप्र) : शहर में रानी तालाब और गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब के साथ की नगर परिषद की कई एकड़ खाली पड़ी जमीन पर तुरंत प्रभाव से अस्थायी पार्किंग का निर्माण होगा। इस सिलसिले में जींद के डीएमसी गुलजार मलिक ने बृहस्पतिवार दोपहर बाद साइट का निरीक्षण किया और नगर परिषद अधिकारियों को यहां अस्थायी पार्किंग के लिए जमीन समतल करवाने का काम तुरंत शुरू करवाने को कहा। यह कार्रवाई विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा द्वारा बृहस्पतिवार को अधिकारियों की बैठक में दिए गए निर्देशों पर तुरंत अमल के तहत हुई।
दो लाख से ज्यादा की आबादी वाले जींद शहर में नगर परिषद की एक भी पार्किंग नहीं है। नतीजा यह है कि जो लोग घरों से जींद के पुराने और मुख्य बाजारों में खरीदारी के लिए आते हैं, उन्हें अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती है। मजबूरी में लोग सड़कों के साथ गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे शहर में पूरा दिन जाम लगा रहता है। वाहनों की पार्किंग के लिए एक बड़ा पार्किंग स्थल बनाने का मुद्दा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में भी उठा। खुद जींद के भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने भी अधिकारियों को शहर में पार्किंग बनाने के निर्देश कई बार बैठकों में दिए थे।
अब शहर के गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब के साथ नगर परिषद की खाली पड़ी कई एकड़ जमीन पर तुरंत प्रभाव से अस्थायी पार्किंग बनेगी। इसके लिए डीएमसी गुलजार मलिक ने बृहस्पतिवार को नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार गर्ग के साथ साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस जमीन को तुरंत प्रभाव से समतल करवाया जाए। जमीन समतल होते ही यहां अस्थायी पार्किंग बनाई जाए। इससे लोगों को अपने वाहन खड़े करने में दिक्कत नहीं आएगी, और शहर में जाम भी नहीं लगेगा। 
पुराने बाजारों के सबसे नजदीक है साइट :
नगर परिषद प्रशासन ने गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब के पास अपनी जिस खाली पड़ी जमीन पर अस्थायी पार्किंग के लिए जमीन समतल करवाने का फैसला लिया है, वह साइट शहर के मुख्य और पुराने बाजारों के सबसे नजदीक है। इससे बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने में सुविधा मिलेगी। 
फायर स्टेशन की साइट का भी निरीक्षण :
डीएमसी गुलजार मलिक ने बृहस्पतिवार को शहर के सफीदों गेट के पास के जींद के फायर स्टेशन की साइट का भी निरीक्षण किया। दरअसल यहां फायर स्टेशन होने से कई बार कहीं आग लगने की सूरत में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को जाम के कारण मौके पर पहुंचने में देर हो जाती है। इसके अलावा यहां नगर परिषद की जमीन पर लगे जन स्वास्थ्य विभाग के 2 ट्यूबवेलों को भी दूसरी जगह गिफ्ट करवाने पर अधिकारियों ने चर्चा की।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement