जींद को नशा मुक्त बनाने के लिए बनाई खास रणनीति
जींद, 8 जनवरी (हप्र)
जींद जिले में नशा रोकने के लिए जागरूकता के साथ नशे के की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसेगा। कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को जागरूक करने पर खास फोकस रहेगा। युवाओं को नशे से बचाने और जिले को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए बुधवार को लघु सचिवालय में डीसी मोहम्मद इमरान रजा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और नशे को नियंत्रण करने के लिए रणनीति पर चर्चा की।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत जींद को पूरी तरह से नशा मुक्त करना प्रशासन का लक्ष्य है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। इसमें पुलिस, प्रशासन और समाज सभी की भागीदारी जरूरी है। बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिए गए कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में नुक्कड़ नाटकों, ड्रामा और सेमिनार के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाए। खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के जरिए युवाओं को सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास किया जाए। डीसी ने निर्देश दिए कि जिले में स्वतः उगने वाले कैनाबीस पौधों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि ड्रग्स बेचने और तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में एडीसी विवेक आर्य, सीटीएम डॉ आशीष देशवाल, एसडीएम जींद सत्यवान मान, एसडीएम नरवाना दलजीत सिंह, एसडीएम सफीदों पुलकित मल्होत्रा सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
....
मेडिकल स्टोर्स पर कैमरे लगवाना अनिवार्य
बैठक में डीसी ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। मेडिकल स्टोर को डॉक्टर द्वारा मरीज को लिखी गई दवाओं का रिकॉर्ड भी रखना होगा। इन नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।