मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधियां शून्य हुईं : बीएसएफ

05:00 AM Dec 14, 2024 IST
जम्मू में शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डीके बूरा। - प्रेट्र

जम्मू, 13 दिसंबर (एजेंसी)

Advertisement

जम्मू सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली की तैनाती के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियां लगभग शून्य हो गई हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जहां तक ​​प्रौद्योगिकी उन्नयन का सवाल है भारतीय बल अपने प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे हैं। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डीके बूरा ने कहा कि भारत अब वैसा नहीं रहा जब देश के पास पुराने जमाने के हथियार थे।

उन्होंने कहा कि भारत ने नयी प्रौद्योगिकी और उन्नत हथियार हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में जवानों की तैनाती के अलावा जम्मू क्षेत्र में सीमा पर तकनीकी निगरानी मौजूद है तथा इसे देश के अन्य स्थानों तक विस्तारित किया जा रहा है। बल के 60वें स्थापना दिवस समारोह के सिलसिले में और इस वर्ष जम्मू में बीएसएफ के जवानों द्वारा अर्जित की गईं उपलब्धियों पर संवाददाताओं से बातचीत में बूरा ने कहा कि यह सेक्टर एक संवेदनशील सीमा है, जिस पर जमीनी स्तर पर जवानों और उन्नत प्रौद्योगिकी के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है, ताकि सीमा पार से घुसपैठ को रोका जा सके।

Advertisement

Advertisement
Tags :
bsfdroneJammu-Kashmir