For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaipur Highway Fire Accident: जयपुर CNG टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई

10:29 AM Dec 21, 2024 IST
jaipur highway fire accident  जयपुर cng टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई
Jaipur Highway Fire Accident घटनास्थल की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

जयपुर, 21 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Jaipur Highway Fire Accident: जयपुर में गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 14 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हादसे में घायल हुए 30 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।

चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हादसे में घायल हुए दो और लोगों की मौत हो गई तथा इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई।

Advertisement

भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिससे लगी आग ने 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस भीषण दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 35 अन्‍य लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: Punjab MC Poll: पंजाब में 5 नगर निगम व 44 परिषद व पंचायतों के लिए मतदान शुरू

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को कहा था कि घायलों में से करीब आधे लोगों की हालत ‘‘बहुत गंभीर'' है। हादसे में झुलसे ज्यादातर लोग यहां सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement