जनसंपर्क विभाग जन-जन तक पहुंचाएगा सरकारी नीतियां
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रदेश व जिले के अधिकारियों को सरकार ने बड़ा टॉस्क दिया है। राज्य सरकार की आमजन से जुड़ी योजनाओं व नीतियों को वे आमजन तक पहुंचाएंगे। इतना ही नहीं, समाधान शिविरों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य प्रभावी तरीके से करें और इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। डीजी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा को स्वच्छ व सुंदर बनाना है।
इसी कड़ी में सभी जिलाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। पांडुरंग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के लाभ व कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। ऐसे में विभाग का दायित्व बनता है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी लाभपात्रों को सही ढंग से मिले, इसके लिए प्रचार माध्यमों का समुचित प्रयोग करते हुए योजनाओं की जानकारी जनता तक भिजवाना सुनिश्चित करें।
योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करें। विभागीय प्रचार सामग्री के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। महानिदेशक ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लाइव कार्यक्रमों का अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण होने पर सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रचारित करते हुए लोगों को सरकार की जन सेवा को समर्पित योजनाओं के बारे में अवगत भी कराया जाए। बैठक में जिला अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी अपडेट रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) वर्षा खांगवाल, संयुक्त निदेशक आंचल भास्कर, अतिरिक्त निदेशक वंदना शर्मा, रणबीर सिंह सांगवान, डॉ़ साहिब राम गोदारा, संयुक्त निदेशक (प्रेस) सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।