मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुलकाना धाम श्री श्याम मंदिर में घुसे चोर, चांदी का मुकुट व छत्र चोरी

05:31 AM Jan 14, 2025 IST
समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान व सीआईए प्रभारी फूल कुमार मंदिर प्रधान रोशन लाल से घटना की जानकारी लेते हुए। -निस

समालखा,13 जनवरी (निस)
करोड़ों श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र बने श्री श्याम बाबा के चुलकाना धाम स्थित प्राचीन मंदिर मे बीती रात चोर बाबा का चांदी का मुकुट व चांदी के 5 छत्र चोरी कर ले गए। भगवान के घर चोरी की यह वारदात तीसरी आंख यानि सीसीटीवी मे कैद हो गई। पुलिस ने मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल छोक्कर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चुलकाना धाम स्थित श्री श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना रविवार सोमवार रात की है।

Advertisement

वीडियो फुटेज में दो युवक साफ दिखाई दे रहे हैं, जो रात 2 बजकर 8 मिनट पर बाबा के मंदिर मे घुसते हैं तथा मात्र 4 मिनट के अंदर यानि 2 बजकर 12 मिनट पर चोरी करके बाहर निकल जाते हैं। चोर मंदिर मे घुस कर करीब 2 से ढाई किलो वजन के बाबा का मुकुट के साथ 5 छत्र भी उतार ले गए, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

श्री श्याम बाबा के घर चोरी की इस वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह सवेरे 3 बजे रोजाना की तरह मंदिर का पुजारी मांगेराम अपने साथी पुजारियों सहित बाबा का शृंगार करने पहुंचा। पुजारी के अनुसार श्री श्याम बाबा दरबार के भवन का ताला टूटा मिला तथा बाबा के सिर का मुकुट व 5 छत्र गायब मिले। चोरी की वारदात की सूचना तुरंत मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल को दी। उसी समय मंदिर प्रधान रोशन लाल छोक्कर तुरंत मंदिर पहुंचा और सूचना पुलिस को दी। श्याम मंदिर में चोरी की खबर आग की तरह फैल गई।

Advertisement

सूचना पाकर समालखा थाना पुलिस के अलावा सीआईए, डीएसपी नरेंद्र कादियान भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर घटना की जांच की।

मंदिर कमेटी प्रधान रोशन लाल छोक्कर ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया हर रोज की तरह पुजारी रविवार रात 9 बजे श्री श्याम दरबार के कपाट बंद करके गए। उन्होंने बताया कि चोर मंदिर के पिछले रास्ते से घुसे। परिसर में चल रहे निर्माण कार्य हेतु रोड़ी बजरपुर आदि मैटीरियल पहुंचाने के लिए दीवार मे खोले गए 2 फीट के होल के रास्ते का फ़ायदा उठाते हुए चोरों ने मंदिर मे घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्दी ही चोरी करने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा।

Advertisement