चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने किया नाकों का दौरा
रोहतक, 13 सितंबर (निस)
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीक्के से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस द्वारा रोहतक में 15 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग रोहतक में लगे नाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर निष्पक्ष चुनाव के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक मार्ग पर तथा शहर के अन्दर प्रमुख स्थानो को चिन्हित कर नाकाबंदी की गई है। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की लगातार गहना से पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध असला, रुपये, शराब आदि की तस्करी न करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच करें।