मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग-पत्र

09:26 AM Dec 08, 2023 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते पीएसीएल के पीड़ित निवेशक।  -हप्र

भिवानी, 7 दिसंबर (हप्र)
चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशकों ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत बृहस्पतिवार को सुरेंद्र सिंह पार्क से डीसी कार्यालय तक प्रदर्शन किया तथा एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में बड्स एक्ट-2019 के तहत कार्यालय खोलने की मांग की। कार्यालय खुलने से निवेशक अपने दस्तावेज जमा करवा सकेंगे तथा उनकी जमापूंजी मिलने की राह खुल सकेगी। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) के जिला प्रधान रामजस ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस साल 29 अगस्त को बड्स-एक्ट-2019 के तहत कार्यालय खोले जाने की अधिसूचना भी जारी की थी लेकिन भिवानी में अधिकारी प्रदेश सरकार के इन आदेशों की सरासर उल्लंघन कर रहे हैं। प्रदेश के 6 जिलों में कार्यालय खोले जा चुके हैं, लेकिन भिवानी के निवेशकों के हितों की अनदेखी की जा रही है। भिवानी में कार्यालय न खोले जाने से निवेशकों को भुगतान एवं न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही।

Advertisement

Advertisement