36 बिरादरी को साथ लेकर चल रही कांग्रेस : जितेंद्र भारद्वाज
गुरुग्राम, 6 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने रविवार को सोहना स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा की उन्होंने चुनाव को बहुत अच्छे से संभाला और कार्यकर्ताओं की वजह से 8 अक्तूबर को हरियाणा में सभी 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही। उन्होंने दावा किया कि सोहना हलके में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रोहतास खटाना जीत दर्ज कर रहे हैं। भारद्वाज ने कहा की कांग्रेस पार्टी के परिवार को बढ़ाना है और अपने क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाना है। कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि बूथ वाइज कांग्रेस और अन्य उम्मीदवारों की स्थिति क्या है और मतदान में क्या-क्या समस्याएं आईं। भारद्वाज ने कहा कि सभी की बातों से यह लगता है कि कांग्रेस के प्रत्याशी रोहतास खटाना काफी अच्छे मार्जिन से जीत रहे हैं। भाजपा ने पिछले 10 साल में इस इलाके को काफी पीछे कर दिया था। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य पंकज कुमार भारद्वाज, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी, एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, नंबरदार वीर सिंह खटाना, रज्जू चेयरमैन, सुखीराम शर्मा, ठाकुरदास शर्मा, मनीष शर्मा, विजय आजाद, सुशील हरी नगर, राकेश शर्मा, नौरंग खटाना, लवली अग्रवाल, अनिल पार्षद, राकेश पार्षद हरी नगर, महेंद्र प्रिंसिपल तावडू, सुरेंद्र, विजय आजाद, नंदू टेलर, बलबीर सिंह कोहली, सोनू गौतम, कृष्ण ठेकेदार, धनीराम राम मंदिर, तेजपाल नंबरदार, अनिल सरपंच जोरसी, देवेंद्र पांचाल मंडारका, रामावतार शर्मा, मास्टर महावीर, समसू, हबीब व अन्य मौजूद रहे।