चालक का अपहरण कर गाड़ी लूट ले गए हथियारबंद बदमाश
गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)
पांच बदमाशों ने एक कार चालक का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। बदमाशों ने फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी भरवाने के लिए गाड़ी रोकी तो चालक ने खुद को इनके चंगुल से मुक्त करवा लिया, लेकिन इस बीच बदमाश उसकी कार लेकर फरार हो गए। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस को दिए बयान में चालक मनोज कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। बीती शाम वह अपने मालिक के जानकार को यहां राजीव चैक पर छोड़ने के लिए आया था। उसने उसे यहां से बस में बैठा दिया तथा वापस लौटकर लघुशंका करने के लिए पास ही चला गया। जब वापस गाड़ी के पास पहुंचा तो इसमें 5 लोग पहले से ही बैठे हुए थे। इन्होंने उसे जबरन हथियार के बल पर गाड़ी में बैठा लिया तथा खुद कार सोहना रोड पर दौड़ा दी। राह में जब इन्होंने सीएनजी डलवाने के लिए फिलिंग स्टेशन पर गाड़ी रोकी तो उसने मौका देखकर खुद को इनके चंगुल से मुक्त करवा लिया। बदमाश यहां लोगों को एकत्रित होते देख गाड़ी लेकर फरार हो गए। बाद में पूरे मामले की सूचना पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने नाकेबंदी करवा दी। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने चालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।