चहुंमुखी विकास मेरा ध्येय : योगेंद्र राणा
करनाल,11 जनवरी (हप्र)
असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने विधानसभा क्षेत्र के गांव खिजराबाद का दौरा किया और विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत पर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। विधायक योगेंद्र राणा ने सभी क्षेत्रवासियों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया। उन्होंने सरपंच द्वारा गांव के प्रस्तावित विकास कार्यों पर आश्वासन दिया कि वे ये काम जल्द से जल्द करवाएंगे। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर गांव खिजराबाद में आयोजक जोगिंदर सिंह, खिजराबाद सरपंच संदीप, सुरजीत सिंह, पवन सिंह , सतनाम सिंह, रेशम सिंह मेंबर, पूर्व सरपंच लखा सिंह, गुरचरण सिंह, सरपंच रतक वीरेंद्र सिंह, सरपंच डेरा गामा अमृतपाल सिंह और वेदपाल सिंह मौजूद रहे। योगेंद्र राणा ने शनिवार को असंध में मानवता जन शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में शिरकत की। इस शिविर में अर्पणा अस्पताल मधुबन के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।