मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चरणजीत, दिनेश की कविताओं ने मोह लिया मन

04:25 AM Jan 12, 2025 IST
नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में कैथल के कवि दिनेश को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

कैथल, 11 जनवरी (हप्र)
विश्व हिंदी दिवस पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय राजदूतावास में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मंगल प्रसाद गुप्ता संघीय सांसद, प्रमुख अतिथि गोपाल ठाकुर अध्यक्ष भाषा आयोग मौजूद रहे। इस अवसर पर भारतीय दूतावास की काउंसलर गीतांजली ब्रैंडन मौजूद रहीं। दूसरे सत्र में भारत-नेपाल मैत्री कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कवि सम्मेलन में काव्यपाठ के लिए भारत से विख्यात कवि चरणजीत चरण के साथ गांव फरल के सुप्रसिद्ध युवा कवि दिनेश शर्मा की ओर नेपाल से दो शायरों की सहभागिता रही। इस दौरान भारतीय कवि चरणजीत सिंह चरण ने अपने काव्यपाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दिनेश शर्मा दिनेश ने अपने मुक्तकों और कविता से उपस्थित हिंदी प्रेमी दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर दूतावास में नियुक्त प्रथम सचिव वशिष्ठ नन्दन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन दूतावास के सांस्कृतिक सहचारी डॉ़ धनेश द्विवेदी ने किया। दिनेश शर्मा ने काव्य पाठ का अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय राजदूतावास काठमांडू के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है। दिनेश शर्मा की इस उपलब्धि के लिए हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ चंद्र त्रिखा, साहित्य सभा कैथल के प्रधान प्रोफेसर अमृतलाल मदन और उप प्रधान कमलेश शर्मा ने उन्हें बधाई दी है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement