चरखी : जलभराव के खिलाफ लगाया जाम
चरखी दादरी, 7 सितंबर (निस)
पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव से परेशान लोगों ने रोहतक फाटक पर जाम लगा दिया। लोगों ने बताया कि कई-कई फूट तक पानी खड़ा है, जो अधिकारियों की नाकामी की पहचान है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो महामारी फैलने का खतरा बन जाएगा। इसलिए जल्द से जल्द पानी की निकासी की जाये। सूचना पाकर शहर थाना एसएचओ मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लोगों ने अल्टीमेटम दिया कि यदि इस समस्या का तीन दिन में समाधान नहीं हुआ तो शहर के चारों तरफ रोड जाम कर देंगे। मीरा देवी, सरोज, तमन्ना, संतरों देवी व अजय ने बताया कि शहर के पानी की निकासी उनके क्षेत्र में की जा रहा है। घरों के अंदर तक पानी जमा होने से काफी परेशानियां हो रही हैं। अगर समाधान नहीं होता है तो वे तीन दिन बाद शहर के चारों तरफ रास्तों को ब्लाक कर देंगे।