For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चयन आयोग 50 हजार पदों को भरने की कवायद में जुटा

10:14 AM Aug 11, 2024 IST
चयन आयोग 50 हजार पदों को भरने की कवायद में जुटा

चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग विधानसभा चुनाव से पहले ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पचास हजार पदों पर भर्ती पूरी करने की कोशिश में है। पुराने नतीजे घोषित किए जा रहे हैं और नई भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद नब्बे दिनों में पचास हजार नौकरियां देने का वादा किया था। सीएम का कहना है कि युवाओं को मैरिट पर उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरियां दी जा रही हैं। चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शनिवार को कहा कि आयोग का लक्ष्य निष्पक्ष, पारदर्शी व समानता के अवसर उपलब्ध करवाकर युवाओं का जल्द से जल्द नौकरी में चयन कर सरकार को सिफारिश भेजना है। इस कड़ी में सरकार का ध्येय सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्तियां करने की प्राथमिकता तय की है और आयोग भी इसका निरंतर पालन कर रहा है। हिम्मत सिंह ने कहा कि 50 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोग तत्पर है। इसी कड़ी में आयोग ने ग्रुप डी व टीजीटी पंजाबी पदों का परिणाम घोषित किया है। आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 1/2024 के तहत विज्ञापित ग्रुप डी के पदों की शेष 3200 पदों का परिणाम घोषित किया है। इसके अलावा 5/2023 के पंजाबी टीजीटी के 104 पदों का भी परिणाम घोषित किया है। इसका पंजाब के साथ लगते जिले सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला के पंजाबी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 1456 प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के पदों का विज्ञापन भी आयोग द्वारा जारी किया गया है। पात्र उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×