मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर ठगी में एक और गिरफ्तार

04:00 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage

रेवाड़ी, 15 अप्रैल (हप्र)
घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 1.55 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान राजस्थान के जिला राजसमंद के गांव सुन्द्रचा निवासी विशाल बागोरा के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मोहल्ला आदर्श नगर निवासी अभिनव ने बताया था कि 6 जनवरी को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उसे घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बताया था। इसके बाद उसके पास एक लिंक भेजकर उसे व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ा गया। वह लालच में आ गया। इसके बाद उससे बार-बार पैसे जमा कराने को कहा गया। अधिक पैसा कमाने के चक्कर में उसने 8 जनवरी तक 1.55 लाख रुपये बताए गए अलग अलग नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी दलीप रजक, राकेश परमार व लोकेश दबे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला राजसमंद के गांव सुन्द्रचा निवासी विशाल बागोरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
उधर, एक और मामले में साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने गत वर्ष एक महिला के साथ ऑनलाइन टास्क के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला झांसी के मोहल्ला शास्त्री नगर इसाई टोला निवासी अजय शाक्या के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गांव महेश्वरी निवासी महिला ने बताया था कि 2 जून 2024 को उसके पास वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक मैसेज आया था अौर ऑनलाइन टास्क से पैसा कमाने का ऑफर दिया गया था।

Advertisement

Advertisement