दुकान के काउंटर से टकराया ट्रैक्टर, बालक घायल
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हप्र)
एनआईटी क्षेत्र में 2-3 नंबर चौक के पास ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने किताबों की दुकान में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ट्रैक्टर काउंटर को टक्कर मारकर दुकान के अंदर नहीं घुसा, जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में एक बच्चा घायल हो गया और दुकान का काउंटर टूट गया। बताया गया है कि तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गया और बाजार में किताबों की दुकान पर रखे लोहे के काउंटर से जा टकराया। हादसे के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दुकान के मालिक संजय ने बताया कि वह दुकान के अंदर बैठे हुए थे, तभी ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर उनकी दुकान के काउंटर से जा टकराया। ट्रैक्टर को दुकान की तरफ आते देख वह कुर्सी छोड़कर दुकान के अंदर भाग गए। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि ट्रैक्टर काउंटर से टकराकर बंद हो गया। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे में वहां से गुजर रहे बच्चे को चोट आई है, जिसके इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब यह हादसा हुआ बच्चा वहां से गुजर रहा था। बच्चे को घायल हालत में आस.पास के लोगों अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।