मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों ने सड़क पर ईंटें लगाकर जताया रोष

04:54 AM Dec 04, 2024 IST
रादौर के गांव रपड़ी के पास मंगलवार को सड़क पर ईंटें रख रोष प्रकट करते ग्रामीण। -निस
रादौर, 3 दिसंबर (निस)रादौर के गांव रपड़ी के पास लगभग 6 एकड़ भूमि में एक खनन एजेंसी द्वारा खनन सामग्री डाले जाने पर आसपास के गांवों के लोग भड़क उठे। गुस्साए गांव भगवानगढ़, रपड़ी, फतेहगढ़ व राझेडी के सैकड़ों ग्रामीणों ने रोष स्वरूप गांव रपड़ी में सड़क मार्ग पर ईंटें डालकर रोष प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने खनन एजेंसी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों द्वारा रोड जाम किए जाने की सूचना मिलने पर थाना जठलाना प्रभारी तरसेम चंद मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी तरसेम चंद ने ग्रामीणों से मामले को लेकर बातचीत की। इसके उपरांत थाना प्रभारी ने मामले को लेकर तहसीलदार रादौर से बात की। जिस पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि खनन एजेंसी द्वारा गांव में डाली जा रही खनन सामग्री के कार्यों को रुकवा दिया जायेगा।
Advertisement

ग्रामीण रवि सैनी सरपंच फतेहगढ़, कुलदीप सरपंच रपड़ी, संजीव कुमार राझेड़ी, रणजीत सिंह सरपंच भगवानगढ़, मांगेराम सरपंच कंडरौली, मदनलाल, घनश्याम सैनी फतेहगढ़, विक्रम सिंह, दुष्यंत, प्रहलाद आदि ने बताया कि गांव रपड़ी के एक किसान द्वारा अपनी 6 एकड़ भूमि पर एक खनन एजेंसी के लोगों को रेत डालने का ठेका दिया गया था। उपरोक्त भूमि पर रेत डालने से आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि वह खनन सामग्री को डालने नहीं देंगे। थाना जठलाना प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस बारे थाना जठलाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि खनन एजेंसी द्वारा रेत डालने पर ग्रामीणों रोड जाम कर दिया था। खनन एजेंसी का कार्य रुकवा दिया है।

Advertisement
Advertisement