ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर शव रख कर दिया धरना
डबवाली (लंबी), 9 दिसंबर (निस)
लंबी के गांव किलियांवाली में युवक विक्रम की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर और थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को दिल्ली-फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शव रख कर धरना, प्रदर्शन किया। इसके चलते 2 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। धरने का नेतृत्व पंजाब खेत मज़दूर यूनियन व भाकियू एकता उगाराहां के नेताओं ने किया। इस मौके पर भाकियू के ब्लाक उपाध्यक्ष पाला सिंह, फ़कीर चंद, पूर्व सरपंच सुखपाल सिंह भाटी, कुलविन्दर भाटी, हरजीत सिंह ‘बिल्ला’, बंटू भाटी, सुखवीर सरां और पीकेऐमयू के ब्लाॅक नेता काला सिंह सिंघेवाला प्रमुख तौर पर मौजूद थे। धरने को संबोधित करते हुये वारदात में घायल फ़कीर चंद व किसान नेता पाला सिंह ने कहा कि नशे के कारोबार का विरोध करने के चलते ही विक्रम की हत्या की गई है। मृतक की मां ने नश तस्करों की बात अपने बयान में कही थी। जिसे पुलिस ने एफआईआर में अनदेखा कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने थाना किलियांवाली प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके तबादले की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नशा बेचने वाले लोग अमीर हो गये हैं और गांव सहित पूरे क्षेत्र के लिए ख़तरा बन चुके हैं। प्रदर्शन के दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी जसपाल सिंह ने धरनाकारियों को संबोधित किया और कहा कि उन्होंने थाना किलियांवाली के प्रभारी की कार्यप्रणाली के बारे में एसएसपी को लिख कर भेज दिए हैं। केस की जांच थाना लंबी के प्रभारी गुरमीत सिंह करेंगे। लोगों की मांग पर डीएसपी ने लिखित में आरोपियों की 4 दिनों में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और एफआईआर में हत्याकांड में दूसरे घायल शमशेर के बयान दर्ज करने का भरोसा दिया। लिखित आश्वासन के बाद में ग्रामीणों ने धरना हटाया और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए राज़ी हुए। बता दें कि विक्रम की घर से बाहर बुलाकर हत्या कर दी गई थी।