‘ग्रामीणों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक’
भिवानी, 20 नवंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद परिवार के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में हरियाणा ग्राम शामलात भूमि विनियम संधोधन विधेयक-2024 पारित कर दिया है। इसके तहत अब 20 वर्षों से शामलात जमीन पर खेती कर रहे किसानों और मकान बनाकर रह रहे ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह विधेयक पारित कर प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने प्रैस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम शामलात भूमि विनियम संधोधन विधेयक-2024 पास होने से किसानों व ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हुआ है। इसके तहत विवादित जमीनों को वैद्य रूप से किसानों और ग्रामीणों के नाम किया जाएगा। जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व प्रदेश की सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी भी प्रयासरत्त है तथा केबिनेट मंत्री ने प्रदेश के प्रत्येक गांव में महिला चौपाल स्थापित किए जाने की बात कही, ताकि महिलाओं को चूल्हे-चौके दौड़ से बाहर निकाला जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी प्रदेश के चहुमुख विकास के लिए संकल्पित है तथा प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे है।