गैबी साहिब मंदिर, तालाब का किया जाएगा सौंदर्यीकरण : कैबिनेट मंत्री
नरवाना, 16 दिसंबर (निस)
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सभी शहरवासियों से वर्तमान में तालाब की भूमि को अस्थायी अतिक्रमण से खाली करने का अनुरोध किया ताकि गैबी साहिब मंदिर व तालाब की भव्यता और सुंदरता आशातीत तरीके से की जा सके। कैबिनेट मंत्री बेदी गैबी साहिब मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि बाबा गैबी साहिब मंदिर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कर अत्यंत रमणीय एवं भव्य धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि शानदार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैबी साहिब तालाब के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण के बाद आस-पास के लोग अन्य पर्यटन स्थलों की भांति यहां भी भ्रमण करने आएंगे, ऐसा उनका प्रयास रहेगा। इसके लिए शहरवासियों विशेषकर गैबी साहिब तालाब के आस-पास की बस्ती के लोगों की सहभागिता एवं सकारात्मक सहयोग की जरूरत है।
कार्यक्रम से पहले बेदी ने साढ़े पांच करोड़ राशि की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य का मंत्रोच्चारण के साथ नारियल तोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने नगर परिषद के पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे वार्ड स्तर एवं गांव स्तर में आवश्यक विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार करें ताकि उन्हें पूरा कर क्षेत्र वासियों को अविलंब लाभ पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर मंदिर के महंत अजय गिरी महाराज, जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक,जगदीप ढांडा एचसीएस, ईओ ऋषिकेश चौधरी, नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश विशाल मिर्धा विशेष रूप से मौजूद रहे।
29 के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में पहुंचने का दिया न्योता
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आगामी 29 दिसंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री के नरवाना में प्रस्तावित कार्यक्रम में हलका वासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि इस दिन मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
गैबी साहिब के तालाब जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 551 लाख
नगर आयुक्त गुलजार मलिक के अनुसार करीब 19 एकड़ में फैले इस धार्मिक स्थल में तालाब के चारों ओर करीब एक किलोमीटर लम्बा तथा 6 फीट चौड़ा फुटपाथ बनाया जाएगा, जिस पर शानदार टाइल लगाई जाएगी। फुटपाथ के दोनों ओर लाइट तथा विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूल व पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। मंदिर के पूरे प्रांगण में पगडंडियां व पक्के रास्ते बनाए जाएंगें। गैबी साहिब मंदिर के पूरे स्थल को रमणीय व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उनके अनुसार तालाब जीर्णोद्धार पर 551 लाख रुपये खर्च होंगे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, उप प्रधान नगर परिषद शशीकांत शर्मा, मंडी एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट राजेश शर्मा, एमसी आशुतोष शर्मा, पूर्व प्रधान ईश्वर गोयल, भाजपा से प्रमोद शर्मा, रिछपाल शर्मा, हंसराज समैण, वीरेन्द्र नैन, बलदेव वाल्मीकि, लक्ष्मण मिर्धा, पूर्व प्रधान सुदेश चोपड़ा, कैलाश सिंगला, बलदेव वाल्मीकि, धर्मपाल चौपड़ा, मोहनलाल गर्ग, सुरेश पांचाल, धर्मवीर बात्ता, विकेश तागरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग भी उपस्थित रहे।
इसके बाद मंत्री बेदी ने महर्षि कश्यप राजपूत धर्मशाला का नींव पत्थर रखा और साथ ही धर्मशाला में बनने वाले सभागार का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में कैबिनेट मंत्री ने धर्मशाला निर्माण कमेटी को 21 लाख रुपये की धनराशि के अनुदान देने की घोषणा की। इस अवसर कश्यप राजपूत समाज के ब्लॉक प्रधान रणधीर सिंह, सचिव कृष्ण कुमार, रामफल सिंह, उप प्रधान बलजीत सिंह, सुखराज सिंह कमेटी मेम्बर, कश्मीर, धर्मबीर, अजय व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।