ट्रैक्टर की टक्कर से बच्ची की मौत, बच्ची की मां, पिता व दादी घायल
पानीपत, 18 दिसंबर (हप्र)
पानीपत के यमुना से सटे गांव जलालपुर टू के पास बुधवार को एक ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अरमान, उसकी पत्नी फरीन, माता नसीमा व चार माह की बच्ची इनाया घायल हो गये।
अरमान अपनी बच्ची को गांव गढ़ी बेसक से दवाई दिलाकर अपनी पत्नी व मां के साथ वापस अपने गांव पत्थगढ़ जा रहा था। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने चार माह की लड़की को मृत घोषित कर दिया और बाकी को अस्पताल में भर्ती कर लिया। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अरमान ने बताया कि वह यमुना से सटे गांव पत्थरगढ़ का रहने वाला है। वह बुधवार को अपनी बाइक पर पत्नी फरीन व मां नसीमा को साथ लेकर अपनी 4 माह की बेटी इनाया को दवाई दिलवाने गांव गढ़ी बेसिक गया था। वहां से बच्ची को दवाई दिलाकर जब वापस गांव पत्थरगढ़ जा रहा था तो रास्ते में गांव जलालपुर टू के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
आरोप है कि सड़क पर दो ट्रैक्टर आपस में रेस लगा रहे थे और उसी के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गया। घायलों को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल भिजवाया गया, पर उसकी बच्ची को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत बच्ची के नाना नौशाद ने बताया कि उसकी बेटी फरीन का यह पहला ही बच्चा था।