मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम विस्फोट मामले में तीन और गिरफ्तार

05:06 AM Dec 14, 2024 IST
गुरुग्राम, 13 दिसंबर (हप्र)पुलिस ने 10 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में दो क्लबों के बाहर बम विस्फोट के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने दो जिंदा बंद भी बरामद किए थे।
Advertisement

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीमों ने बम फेंकने वाले एक व्यक्ति को बम व हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सचिन (27) निवासी मेरठ, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई है। सचिन को न्यायालय में पेश करके 7 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में गठित एसआईटी ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंकित (30) निवासी जिला मेरठ, उत्तर-प्रदेश, विकास (28) निवासी सोनीपत, विनीत मलिक (27) निवासी जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई है।

पूछताछ के लिए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

बम धमाका की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के सक्रिय गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी। पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में किया गया बम धमाका सिर्फ एक ट्रेलर था। डांस बार और क्लब चलाकर गरीब लोगों को खून चूसने और टैक्स चोरी कर करोड़ों रुपये कमाते हैं, उनको भुगतान तो करना पड़ेगा। बम धमाका सिर्फ कान खोलने के लिए एक ट्रेलर था और उससे बड़े भी धमाके कर सकते हैं, जिससे डांस बार बिखर जाएंगे। इसे हमारी चेतावनी मत समझना, जो कहते हैं वह करते हैं।

 

Advertisement