मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम : मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच किया जाएगा मेट्रो का विस्तार : नायब सैनी

05:59 AM Dec 25, 2024 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को पूर्व प्रधाानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -हप्र

विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम, 24 दिसंबर
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि गुरूग्रामवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मेट्रो विस्तारीकरण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 5452.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मेट्रो विस्तारीकरण का निर्माण कार्य आगामी एक मई से शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी मंगलवार शाम को यहां गुरुग्राम में उनकी अध्यक्षता में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मेट्रो विस्तारीकरण के लिए आयोजित एक बैठक में दी। इस मौके पर उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह व पूर्व विधायक बिमला चौधरी भी उपस्थित रहीं। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि मेट्रो विस्तारीकरण का कार्य 4 साल में पूरा होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों को मेट्रो निर्माण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे, उस संबंध में भी बेहतरीन योजना बनाई जाए।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि इस परियोजना पर केन्द्र सरकार द्वारा 896.19 करोड रुपये तथा हरियाणा सरकार की ओर से 4556.53 करोड रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के अंतर्गत मीडियम मेट्रो को स्थापित किया जाएगा तथा यह स्टेंडर्ड गेज पर संचालित होगी। इसके अलावा, यह मेट्रो सीबीटीसी अर्थात कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिग्नल पर आधारित होगी तथा अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। शुरूआत में इस मेट्रो कनेक्टिविटी में 3 कोच लगाए जाएंगे तथा उसके बाद इसे 6 कोच तक बढ़ाया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि 28.50 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो रेल लाइन पर 27 स्टेशन होंगें तथा एक डिपो भी निर्मित किया जाएगा जिसमें से 8 स्टेशन मॉडल स्टेशन होंगे।

Advertisement

गुरुग्राम में बनने वाले 700 बेड के नागरिक अस्पताल की समीक्षा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयासों के तहत मंगलवार को गुरुग्राम में निर्मित होने जा रहे 700 बेड के नागरिक अस्पताल के निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, मुख्य सचिव विवेक जोशी, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल व गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement