गुरुग्राम नगर निगम की वार्डबंदी का ड्राफ्ट तैयार, एडहॉक कमेटी में बनी सहमति, बनेंगे 36 वार्ड
गुरूग्राम, 14 अगस्त (हप्र)
नगर निगम, गुरुग्राम की वार्डबंदी के लिए गठित एडहॉक कमेटी के सुझावों व एतराजों पर अमल करते हुए नगर निगम गुरुग्राम की वार्डबंदी का खाका तैयार हो गया है। फाइनल ड्राफ्ट की मंजूरी का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया जाएगा।
यह जानकारी डीसी निशांत कुमार यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय में वार्डबंदी को लेकर गठित एडहॉक कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। डीसी निशांत कुमार यादव ने कमेटी के सदस्यों को बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा म्युनिसिपल एक्ट में किए गए बदलावों के तहत परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) व इलेक्शन डेटा को आधार मानते हुए नगर निगम गुरुग्राम को 36 वार्ड में विभाजित किया गया है। डीसी ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम की वार्डबंदी में प्रत्येक वार्ड में 40 हजार की जनसंख्या को एवरेज संख्या माना गया है। जिसमें 20 प्रतिशत के उतार चढ़ाव के साथ यह संख्या कम से कम 32 हजार व अधिकतम 48 हजार के करीब रहेगी। बैठक में सभी सदस्यों के फाइनल ड्राफ्ट पर सहमति हस्ताक्षर करने उपरांत डीसी निशांत कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों को ड्राफ्ट को आज ही सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर गुरुग्राम के पूर्व मेयर विमल यादव, निवर्तमान डिप्टी मेयर सुनीता यादव, यशपाल बत्रा, भूपेंद्र चौहान, रंजीत सिंह, नगर निगम गुरुग्राम के एडिशनल कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश, एटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल सहित नगर निगम गुरुग्राम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ नागरिकों के पीपीपी में जन्म तिथि सत्यापन हेतु शिविर
गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में रह रहे ऐसे नागरिक जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं अथवा 60 वर्ष के होने वाले हैं, उनके लिए निगम के सभी ज़ोन में परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन के विशेष कैम्प शुरू किए गए हैं। इन कैंप में परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि से संबंधित सत्यापन का कार्य किया जाएगा ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परेशान न होना पड़े। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी दी। एडीसी ने बताया कि पात्र व्यक्ति प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी जन्मतिथि का सत्यापन करवा सकता है।