गुरुग्राम की सड़कों पर पैच वर्क के नाम पर हो रही खानापूर्ति : पंकज डावर
04:38 AM Jan 11, 2025 IST
गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र)कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि शहर में वर्षों से टूटी सड़कों पर अब पैच वर्क करने का काम शुरू किया जा रहा है। सड़कें नई कब बनेंगी, इसका कुछ अता-पता नहीं है। पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम के विधायक पैच वर्क को लेकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें यह देखना चाहिए कि पैच वर्क के नाम पर भी खानापूर्ति हो रही है। एक ही जगह पर टूटी सड़क के पैच वर्क के काम को भी अधूरा छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में कई सडक़ें वर्षाें से टूटी हुई हैं। इनमें गहरे गड्ढे हो चुके हैं।
Advertisement
पंकज डावर ने कहा कि पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार यहां काम कर रही है और अब भी भाजपा की ही सरकार है। भाजपा के ही विधायक हैं। कैबिनेट मंत्री भी गुरुग्राम में रहते हैं। शहर में सड़कों के हालात बहुत बुरे हैं। कोई ऐसी सड़क नहीं बची है, जिसमें गड्ढे न हो। सोमवार को विधायक ने बसई रोड पर पैच वर्क की तस्वीरें साझी करके पैच वर्क की वाहवाही लूटने का प्रयास किया। पैच वर्क को वे बहुत बड़ा काम मान रहे हैं। यह पैच वर्क भी पूरी ईमानदारी से, पूरी तरह से नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विकास की बातें करने वाले विधायक पैच वर्क को भी सही ढंग से नहीं करवा पा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement