बीडीपीओ की मौजूदगी में सरपंच के साथ मारपीट
नारनौल, 10 जनवरी (हप्र)
गांव सेका के सरपंच पर बीडीपीओ की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों द्वारा हमला कर मारपीट की गई। जिससे सरपंच व उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं सरपंच व कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसपी से भी की है।
जानकारी के अनुसार गांव सेका में ग्राम पंचायत की एक जमीन पर पार्क बनाने के लिए दीवार लगाने के मामले में नारनौल की बीडीपीओ रेणु कुमारी, ग्राम सचिव विनोद और पंचायत विभाग के एसडीओ खुश्बू के साथ गई थी। जब बीडीपीओ मौके पर पहुंची तो वहां पर सरपंच विजय पाल भी मौजूद था।
सरपंच विजय पाल ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने दखलंदाजी की थी। जिसके बाद उन्होंने दीवार लगाना बंद कर दिया था, क्योंकि वे गांव में कोई भी रंजिश नहीं चाहते थे।
बीडीपीओ रेणु कुमारी आज गांव में पहुंची थी।
इसी दौरान गांव में पहुंचने के बाद बीडीपीओ रेणु कुमारी ने उनको जल्द से जल्द यहां पर चारदीवारी लगाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर इस बात से राजकुमार, राकेश व सतवीर भड़क गए तथा उन्होंने उस पर तथा उसके भाई पर लाठी डंडों व लोहे की राड से हमला कर दिया। जिसके चलते में बुरी तरह घायल हो गए।
सरपंच विजयपाल ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी पूजा वशिष्ठ से भी मिले थे। जिस पर एसपी ने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगी।