गुजवि प्रोफेसर ने बनाया वर्ल्डवाइड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड
हिसार, 15 जनवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. कल्पना शर्मा के शोध लेख को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोध संकलन वर्ल्डवाइड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है। सशक्त दिव्यांग नामक शीर्षक पर भाषा विद्वानों से शोध लेख आमंत्रित किए गए थे। इस शोध संकलन में अपने शोध लेख के लिए स्थान पाने वाले देश विदेश के 72 प्रतिभागियों में डा. कल्पना भी शामिल हैं। इसके लिए डा. कल्पना को वर्ल्डवाइड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड सम्मान पत्र भी दिया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई, कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. एनके बिश्नोई ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. कल्पना को बधाई दी है तथा कहा है कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।