मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुजविप्रौवि ने मनाया गुरु जम्भेश्वर महाराज का अवतार दिवस

08:35 AM Aug 27, 2024 IST
हिसार के गुरु जम्भेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान में पौधरोपण करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

हिसार, 26 अगस्त (हप्र)
भगवान श्री गुरु जम्भेश्वर जी के 574वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में हवन यज्ञ, ध्वजारोहण तथा वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धार्मिक अध्ययन संस्थान परिसर में खेजड़ली के पौधे भी रोपित किए गए।
विश्वविद्यालय के गुरु जम्भेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान के सौजन्य से हुए इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई तथा कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया तदोपरांत हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रो. नरसी राम बिश्नोई व डॉ. वंदना बिश्नोई ने मुख्य यजमान के रूप में हवन यज्ञ में आहुति दी।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि विश्व के वर्तमान पर्यावरणीय व अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए गुरु जम्भेश्वर जी के सिद्धांत कारगर सिद्ध हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement