गवर्नमेंट मिडल स्कूल में दो दिवसीय साइकिल मेला कल से
करनाल, 8 दिसंबर (हप्र)
राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे छठी कक्षा के अनुसूचित जाति के ऐसे विद्यार्थियों जो विद्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी से आते हैं, उनके लिए शिक्षा विभाग 10 दिसंबर से दो दिवसीय साइकिल मेले का आयोजन करेगा। बस स्टैंड के नजदीक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगने वाले इस साइकिल मेले में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल व अभिभावक संघ अपने-अपने विद्यालय के बच्चों के साथ पहुंचकर अपनी मनपसंद साइकिल का चयन करेंगे और कंपनी को आर्डर देंगे। विभाग द्वारा जारी राशि 20 इंच की साइकिल के लिए 28 सौ रुपए तथा 22 इंची की साइकिल के लिए 3 हजार रुपए विद्यालय द्वारा कंपनी को दिए जाएंगे, तथा शेष राशि अभिभावक स्वयं वहन करेंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने बताया कि यह मेला हर वर्ष बच्चों की मनपसंद साइकिल के लिए लगाया जाता है, जिसमें अभिभावक व बच्चे उपस्थित होकर अपनी मनपसंद साइकिल का चयन कर कंपनियों को ऑर्डर देते हैं। इसमें सरकार द्वारा निर्धारित राशि 2800 व 3000 सीधे कंपनी के खाते में डाली जाएगी तथा शेष अतिरिक्त राशि अभिभावक द्वारा वहन की जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन करने में सभी बीडीओ, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक व मिडल हेड स्वयं उपस्थित रह कर मेले के सफल संचालन में विशेष रूप से सहयोग करेंगे तथा साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र/छात्रा इस मेले से वंचित न हो। विद्यालय के वे सभी छात्र-छात्राएं जो कक्षा 6 में पढ़ रहे हैं तथा जिनकी घर की दूरी विद्यालय से 2 किलोमीटर से ज्यादा है को लेकर मेले में उनकी मनपसंद साइकिल का चयन करवाने में सहयोग करेंगे।