गणतंत्र दिवस परेड के लिए गौरव का चयन
सोनीपत, 19 दिसंबर (हप्र)
छोटूराम आर्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक गौरव 26 जनवरी को दिल्ली कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह का हिस्सा बनेंगे। गणतंत्र दिवस परेड प्रशिक्षण के लिए गौरव 31 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होगा। उसके बाद 25 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा। जिसमें कर्तव्य पथ पर मार्च के साथ साथ देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से भी भेंट होगी। कॉलेज के विद्यार्थी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. ऊषा दहिया (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी इकाई -।) व डॉ. अभिमन्यु मलिक (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी-।।) ने गौरव को बधाई दी है। टीकाराम एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया ने भी बधाई संदेश भेजा है। डॉ. ऊषा दहिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में हर वर्ष एनएसएस की एक विशेष टुकड़ी हिस्सा लेती है, जिसमें देशभर से 200 एनएसएस स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं का चयन किया जाता है, जिनमें से हरियाणा से केवल 8 स्वयंसेवकों को यह गौरव प्राप्त होता है। इस वर्ष 8 स्वयंसेवकों में से 3 महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से चुने गए हैं।