खुला दरबार : अगले 6 माह में दिखेगा समालखा का विकास : मनमोहन भडाना
समालखा, 27 दिसंबर (निस)
समालखा के विधायक मनमोहन भडाना ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के समय क्षेत्र वासियो से जो भी वादे किए, वे सभी पूरे किए जाएंगे। भडाना अपने धन्यवादी दौरे के दौरान बृहस्पतिवार को हलके के गांव पावटी व डिकाडला में खुला दरबार लगा ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे।
उन्होंने पावटी गांव में जहां जोहड़ के पानी को निकालने के लिए नाला निर्माण कराने में अड्चन डाल रहे अधिकारियो को फटकार लगाई, वहीं डिकाडला गांव मे ग्रामीण सुनील प्रजापत की अध्यक्षता में ग्राम ज्ञान केंद्र के कार्य का उद्घाटन भी किया। विधायक भडाना ने पावटी की सरपंच पूजा के पति दीपक द्वारा सौपे मांग पत्र में उठाई गई समस्याओ व विकास बारे मौके पर मौजूद अधिकारियो के साथ चर्चा करके गांव में अंबेडकर भवन व नई लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती नालियां बनवाने व गलियों में बिजली के खंभे लगवाने के अलावा गांव के पीएमश्री राजकीय स्कूल में कमरे व लैब बनाने के आदेश अधिकारियों को दिए।