खनौरी मोर्चा पर एक किसान की मौत
04:45 AM Jan 13, 2025 IST
Advertisement
संगरूर, 12 जनवरी (निस) : खनौरी बॉर्डर पर किसानी मोर्चा पर एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जग्गा सिंह, वासी गांव गोदारा, तहसील जैतो, जिला फरीदकोट (80) को खनौरी मोर्चा पर बीमार पड़ने के बाद राजिंदरा अस्पताल, पटियाला में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। उनके परिवार में 5 बेटे और एक बेटी हैं।
Advertisement
Advertisement