मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल का आमरण अनशन शुरू

05:00 AM Dec 01, 2024 IST
खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल। - निस

गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरूर, 30 नवंबर
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शुक्रवार रात 12 बजे से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। वहीं, किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने एसकेएम (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर माेर्चा की संयुक्त बैठक में लिए गए फैसले के बाद शनिवार दोपहर 3 बजे अपना अनशन खत्म कर दिया। डल्लेवाल ने नारियल पानी पिला अनशन समाप्त करवाया।
इस बीच, दोनों संगठनों ने एक दिसंबर को संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास को घेरने की योजना स्थगित कर दी है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि इस संबंध में दोनों मंचों की बैठक कर अगली रणनीति बनायी जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने के तय कार्यक्रम के तहत तैयारियां चरम पर हैं।
इस बीच, जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम ने आमरण अनशन पर बैठे दोनों नेताओं की जांच के बाद बताया कि डल्लेवाल का वजन 4 किलो और हरदोझंडे का वजन 8 किलो कम हो गया है।

Advertisement

शंभू बॉर्डर पर छह राज्यों के किसान नेताओं ने की बैठक
राजपुरा (निस) : किसान मजदूर मोर्चा से जुड़े छह राज्यों के किसान संगठनों ने शनिवार को शंभू बॉर्डर पर बैठक की। इसमें लिए गये फैसलों की जानकारी देते हुए मोर्चा ने कहा कि जिस तरह से डल्लेवाल को जबरदस्ती हिरासत में लिया गया, उससे भगवंत मान सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। मोर्चा ने कहा कि दिल्ली मार्च के लिए जत्थों की संख्या पर सभी संगठनों ने सहमति जताई है। बैठक में दिल्ली कूच के मद्देनजर अग्रिम मोर्चे पर लंगर की व्यवस्था, वॉलंटियर्स की संख्या के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। बैठक में पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से किसान नेता पहुंचे।

Advertisement
Advertisement