खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत आज, स्थिति तनावपूर्ण
संगरूर, 3 जनवरी (निस)खनौरी बॉर्डर पर चार जनवरी को किसान महापंचायत होगी। इसमें भारी संख्या में देश भर से किसान नेता शामिल होंगे। इसे लेकर प्रशासन भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर रहा है। इस पंचायत में कई बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुरक्षा और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर चर्चा भी संभव है। भारी सुरक्षा के चलते स्थिति तनावपूर्व बनी हुई है। एमएसपी की कानूनी गारंटी और किसानों की अन्य मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर 39 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज एक वीडियो संदेश के जरिए अपील की है कि वे उन सभी लोगों से मिलना चाहते हैं जो एमएसपी की मांग कर रहे हैं । वे लड़ाई का हिस्सा हैं और इस लड़ाई को मजबूती से लड़ना चाहते हैं।'
किसान नेता ने कहा कि वह देश के किसानों को बचाने और एमएसपी की कानूनी गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई को और प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए कल खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत बुलाई गई है। डल्लेवाल ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे देश के उन किसानों के बीच जाकर उन्हें संदेश दें जिनकी उन्होंने 44 साल तक सेवा की है। आज 39वें दिन भी खनौरी किसान मोर्चे पर डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जब भी डल्लेवाल अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो जाता है । इसलिए कल उन्हें स्टेज पर ले जाते समय सारे मेडिकल एहतियात बरते जाएंगे। डल्लेवाल स्वयं स्टेज पर आएंगे और अपना महत्वपूर्ण सन्देश भी देंगे। किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल किसानों को सम्बोधित करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि कल ऐतिहासिक महापंचायत होगी।
वहीं पंजाब सरकार के निर्देश पर आज पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ईशा सिंगल, एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार भी मौजूद थे। धरने के पास सभी आपातकालीन दवाओं और उपकरणों से सुसज्जित एक अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे तैनात रहती है।
लुधियाना में संयुक्त किसान मोर्चा ने की बैठक
लुधियाना ( निस) लुधियाना में आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक में किसान नेताओं ने दो अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कल वे टोहाना में महापंचायत करने जा रहे हैं। उसके बाद 9 जनवरी को मोगा में एक और महापंचायत होगी। इन दो महापंचायतों के बाद अगली रणनीति की घोषणा की जायेगी। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। आज की बैठक किसान नेता सुखदेव सिंह, रुलदा सिंह मानसा, जोगिंदर सिंह उगराहां और बलदेव सिंह निहालगढ़ की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।