खनन मंत्री ने थर्मल की राखी झील पर पकड़ी 10 गाडि़यां, जांच के बाद छोड़ा
पानीपत, 1 जनवरी (हप्र)
पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार रात को थर्मल चौकी पुलिस को साथ लेकर गांव खुखराना के पास बनी पानीपत थर्मल की राखी झील पर छापेमारी की थी। मंत्री ने एक घंटे तक मौके पर मौजूद रहकर 10 गाड़ियों को पकड़ा और थर्मल चौंकी पुलिस को उनको इंपाउंड करने के आदेश दिए थे। जांच में बुधवार को थर्मल के अधिकारियों व राख का उठान कर रही श्री सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने अपने साक्ष्य पेश किए। जांच के दौरान सही दस्तावेज मिले तो सभी गाड़ियों को छोड दिया गया है। इस बारे में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि उन्होंने श्री सीमेंट प्लांट खुखराना में फोन करके यहां के अधिकारी से राख लोड करके ले जाने वाली गाडियों का ब्योरा मांगा था। जिसमें उसने कहा था कि हमारी 8 से 10 गाड़ियां हर रोज जाती हैं। जबकि बाद में जांच के दौरान पता चला कि 8 से 10 गाडिय़ां अकेले श्री सीमेंट प्लांट खुखराना में जाती हैं। श्री सीमेंट के अन्य दूसरे प्लांट में भी यहां से हर रोज सैकड़ो गाडि़यां जा रही थी। सभी कागजात अधिकारियों ने पेश किए तो जांच के बाद सभी गाड़ियों को छोड़ दिया गया।