For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jungle Safari-Green Corridor : ग्रामीण अंचल की बदलेगी तकदीर, रोजगार के नए अवसर से मिलेगे : राव नरबीर

01:24 AM Jan 07, 2025 IST
jungle safari green corridor   ग्रामीण अंचल की बदलेगी तकदीर  रोजगार के नए अवसर से मिलेगे   राव नरबीर
गुरुग्राम में सोमवार को पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह अपने बादशाहपुर विधानसभा में जनसंपर्क करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जनवरी (हप्र) : पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला में अरावली पर्वत श्रृंखला में बनने जा रही दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी व ग्रीन कॉरिडोर (Jungle Safari-Green Corridor) से क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की तकदीर व तस्वीर बदलने जा रही है। इस परियोजना के विकसित होने पर पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Advertisement

Jungle Safari-Green Corridor : कई गावों में किये धन्यवादी दौरे

कैबिनेट मंत्री सोमवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव अकलीमपुर, टीकली, गेरतपुर बास व सकतपुर में अपने धन्यवादी दौरे में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री का इस दौरान ग्रामीणों द्वारा फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के ध्येय के साथ

विकास के लिये प्रतिबद्ध : राव नरबीर

प्रदेश के सभी क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। गुरुग्राम जिले में विकास की गति को बरकरार रखते हुए नए आयाम दिए जा रहे हैं। जिससे विकास कार्यों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में गुरुग्राम को विश्व में एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी तथा नेक नीति को लेकर हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लगातार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को सशक्त करने का काम किया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब, महिला, किसान सबका उत्थान हुआ है और युवा साथियों को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मिल रही हैं।

Jungle Safari-Green Corridor : 'एस्टीमेट तैयार करें'

कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों बारे जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि वे विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग में लाए। वहीं नागरिकों की मांग के अनुसार भविष्य में जो भी विकास कार्य होने है उनका एस्टीमेट तैयार कर निर्धारित प्रक्रिया को गति दी जाए।

मुख्यमंत्री को जंगल सफारी की चिंता, प्रदेश की नहीं : सुशील गुप्ता

इस अवसर पर एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसे, बीडीओ नरेश कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीन चौधरी, अकलीमपुर के सरपंच सुधांशु भारद्वाज, आनंद, टीकली की सरपंच पूजा, पूर्व सरपंच सतबीर, ब्रहम व बीर सिंह, सोलाराम, गैरतपुर बांस की सरपंच कविता राठी, गांव सकतपुर के पूर्व सरपंच प्रीतम सिंह वर्तमान सरपंच छत्रपाल, हाकम खान नम्बरदार, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप यादव, मुकेश यादव जैलदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Tunnel for Rail track अरावली चट्टानों को काटकर 67 मीटर गहरी सुरंग का निर्माण

मोदी करेंगे एम्स और जंगल सफारी का शिलान्यास

Advertisement
Tags :
Advertisement