क्षेत्र के लोगों की समस्याएं दूर करना ही मेरी जिम्मेदारी : हरविंद्र कल्याण
घरौंडा, 22 दिसंबर (निस)
विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण रविवार को अपने निवास कल्याण फार्म पर क्षेत्र के लोगों से मिले और आए हुए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकतर का मौके पर ही निवारण किया गया तथा कुछ समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
कल्याण ने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है इसलिए किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या हो उन्हें बताए ताकि उसके समाधान के लिए प्रयास किया जाए, क्योंकि क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद से ही उनको तीसरी बार विधायक चुन कर इस काबिल बनाया है कि आपकी दिक्कतों को दूर कर सकूं इसलिए बेझिझक उनके सामने अपनी मांग व समस्या रखें, क्योंकि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करना ही मेरी जिम्मेदारी है।
विकास कार्यो को लेकर उन्होंने कहा कि समय समय पर क्षेत्र के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की मांगे आती रहती हैं, जिनको धरातल पर मौका मुआयना करके और जरूरत को देखते हुए आगे बढ़ा दिया जाता है ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने ये भी कहा कि पिछली योजना में आई कुछ दिक्कतों की वजह से रुकी हुई परियोजनाओं को जल्द शुरू किया जाएगा तथा अधिकारी व कर्मचारी तय समय सीमा में विकास कार्य व अपने कार्यालयों से संबंधित लोगों के कार्यों को निपटाएं।