रामपुर बुशहर,30 दिसंबर (हप्र) विकास खंड रामपुर बुशहर की खंड विकास समिति की सोमवार को बुलाई गई बैठक को कोरम पूरा न होने के कारण आगामी 15 दिनों के लिए टाल दिया गया है, वहीं आज की बैठक में बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी अनुपस्थित रहे। जिस कारण बैठक में पहुंचे पंचायत समिति के अन्य सदस्यों में भारी रोष देखने को मिला। आज की बैठक में भाग लेने के लिए 9 सदस्य विकास खंड कार्यालय पहुंचे थे, जबकि कोरम पूरा करने के लिए 10 सदस्यों की जरूरत थी। पंचायत समिति रामपुर बुशहर में कुल सदस्य 10 हैं, जिनमें से कोरम पूरा करने के लिए 10 की जरूरत रहती है। ऐसे में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष में से कोई एक भी उपस्थित रहता तो बैठक कामयाब हो जाती और पंचायतों के विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा हो जाती। जबकि आज आमन्त्रित बैठक में अधिकतर विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे थे। खंड विकास समिति रामपुर बुशहर के सदस्य यशपाल पालसरा ने बताया कि इस तरह से बैठक स्थगित होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर बीते कई महीने से खंड विकास अधिकारी का पद भी रिक्त चल रहा है।