कैश कांड : 3 जजों का पैनल करेगा जांच
06:00 AM Mar 23, 2025 IST
नई दिल्ली, 22 मार्च (ट्रिन्यू)दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशंवत वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में कैश मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने 3 जजों के पैनल का गठन किया है जो उन पर लगे आरोपों की जांच करेगी। साथ ही उन्हाेंने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय को जज वर्मा को कोई न्यायिक काम न सौंपने को कहा है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने ये फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मिली रिपोर्ट के बाद लिया। पैनल में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधवालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस अनु शिवरामन को शामिल किया गया है। पैनल की रिपोर्ट के बाद ही मामले में मामले में कोई एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि 14 मार्च को जज यशवंत वर्मा के घर के स्टोर रूम में लगी आग को बुझाने के दौरान कैश मिलने का मामला सामने आया था।
Advertisement
Advertisement