मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैंटर की टक्कर से आयुष विभाग की कर्मचारी की मौत

05:00 AM Dec 21, 2024 IST

पानीपत, 20 दिसंबर (हप्र)
गांव सिवाह में पर्ल ढाबे के सामने जीटी रोड पर शुक्रवार को एक कैंटर ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला गांव सिवाह की पीएचसी में आयुष विभाग में एचकेआरएनएल के तहत कार्यरत थी। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर
दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में उमेश कुमार निवासी गांव झटीपुर ने बताया कि उसकी पत्नी सुषमा देवी गांव सिवाह की पीएचसी में आयुष विभाग में एचकेआरएनएल के तहत कार्यरत थी। वह पीएचसी में ड्यूटी समाप्त होने पर स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव झटीपुर जा रही थी। सुषमा जब पर्ल ढाबा के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार आईशर कैंटर ने उसकी स्कूटी को साईड मार दी। जिससे वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जल्द उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

Advertisement

Advertisement